बरपेटा रोड : असम नाट्य सम्मिलन के 61वें बरपेटा रोड अधिवेशन में वरिष्ठ आलोक शिल्पी कल्याण दे को जीएल अग्रवाला स्मृति शिल्पी पुरस्कार से नवाजा गया, वहीं  बॉलीवुड के निर्देशक एमके राइना को तरणीकांत रॉय जीवन पर्यंत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि  आज अधिवेशन के अंतिम दिन केंद्रीय समिति की तरफ से जीएल अग्रवाला स्मृति शिल्पी पुरस्कार वरिष्ठ आलोक शिल्पी कल्याण दे को प्रदान किया गया, वहीं तरणीकांत रॉय जीवन पर्यंत पुरस्कार बालीवुड के निर्देशक एमके राइना को दिया गया।

उक्त कार्यक्रम में राज्य   सरकार के कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास , सांस्कृतिक मंत्री विमल बोरा और जीएल पब्लिकेशन के महाप्रबंधक प्रणव तालुकदार सहित अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं। 18 जनवरी से शुरू हुए इस अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों के नाट्य दलों ने भाग लिया और अपने-अपने नाटकों का मंचन किया।

कोलकाता के कलाकारों की प्रस्तुति  बांग्ला नाटक ‘विभाजन’,  राज्य सरकार के मंत्री रंजीत कुमार दास अभिनीत ‘इस-इस, आस-आस’, ‘रंगमंच’, ‘मस्ती की पाठशाला,-1950’, संगीत नाटक अकादमी का नाटक ‘जुपुरित जोनाक’ आदि नाटकों ने विशेष छाप छोड़ी।  दूसरी ओर शुक्रवार को स्वागत समिति की ओर से विशिष्ट नाटक संगठक कृृष्ण रॉय को जीवन पर्यंत पुरस्कार से नवाजा गया। इस मौके पर अधिवेशन की स्मारिका ‘नाटशाला’ का भी विमोचन किया गया।