डिगबोई: तिनसुकिया जिले के मार्घेरिटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इंथेम गांव पंचायत इलाकों में सड़कों की खस्ता हालत के चलते इलाके के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। विशेषकर इंथेम पंचायत के दो नंबर टकोपथार की कीचड़ युक्त सड़कें क्षेत्र के विधायक की नाकामी को बयां कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार चुनाव के दौरान नेतागण आकर बड़े बड़े आश्वासन तो देते पर अपना स्वार्थ सिद्ध करने के बाद सबकुछ भूल जाते हैं। इतना ही नहीं उक्त इलाके के लोग डिबू्रगढ़ लोकसभा के सांसद रामेश्वर तेली से भी काफी खफा हैं। लोगों की माने तो सांसद उक्त इलाके के लोगों के लिए दुर्लभ प्राणी हो गए हैं, जिनके दर्शन का सौभाग्य लोगों को चुनाव के दौरान ही होता है। दो नंबर टकोपथार की इन बदहाल सड़कों के चलते 23 जुलाई को एक 85 वर्षीय वृद्ध महिला को गंभीर हालत में चिकित्सालय ले जाते वक्त कीचड़ से भरी सड़कों पर एंबुलेंस फंस गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने लगभग आधे घंटे तक जूझकर कीचड़ में फंसे एंबुलेंस को निकाला और तब जाकर वृद्धा को अस्पताल पहुंचाया जा सका।
मार्घेरिटा के ग्रामीण इलाकों में सड़कों की खस्ता हालत, विधायक व सांसद से जनता खफा
