तेजपुर: अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की सार संभाल महा अभियान यात्रा के तहत अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रथम रमेश डागा, शाखा प्रभारी एवं सार संभाल महा अभियान असम राज्य के संयोजक आशीष कोचर, जैन संस्कार विधि के राष्ट्रीय प्रभारी राकेश जैन, अभातेयुप समिति सदस्य अशोक मरोठी, अजित कोठारी एवं रोहित दुगड़ की गरिमामय उपस्थिति में तेजपुर शाखा के नए अध्यक्ष के रूप में युवा सामाजिक कार्यकर्ता रिषभ सिपानी और चिराग बैद को सचिव के पद पर आसीन कराया गया। उनका कार्यकाल 2023-24 अवधि के लिए होगा। तेजपुर शाखा के अध्यक्ष सौरभ बैद तथा मंत्री अनुराग बरमेचा एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने चुने गए नए अध्यक्ष रिषभ सिपानी और सचिव चिराग बैद को बधाई देते हुए कामना की कि उनके सबल नेतृत्व में अभातेयुप तेजपुर शाखा नई ऊंचाइयों पर पहुंचने में सक्षम होगी।