गुवाहाटी : नशा का सेवन करनेवाले जरा सावधान रहें। आज के समय में हेपेटाइटिस बीमारी जिस रफ्तार से बढ़ रही है वह गंभीर ङ्क्षचता का विषय है। यह एक वैश्विक स्वास्थ्य समस्या है, जहां हर 30 सेकेंड में वायरल हेपेटाइटिस से संबंधित बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हो रही है। हालांकि मौजूदा रोकथाम, परीक्षण और उपचार सेवाओं के साथ इस बीमारी से संबंधित हर मौत को रोका जा सकता है। इस आशय की बातें आज दिसपुर अस्पातल में आयोजित एक संवादादाता सम्मेलन में महानगर के वरिष्ठ गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट और हेमेटोलॉजिस्ट डॉ.बीडी गोस्वामी ने कही। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से हर साल विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है।
इसी कड़ी में नार्थ ईस्ट डाइजेस्टिव एंड लिवर फाउंडेशन, असम राज्यवासियों के बीच एक सप्ताह तक हेपेटाइटिस जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। इस मौके पर 28 जुलाई को हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी की रोकथाम तथा जागरुकता हेतु रन फॉर योर लिवर नामक थीम के जरिए एक रैली का आयोजन किया है। यह रैली महानगर के लताशील खेल मैदान से सुबह 6 बजे शुरू होगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए बी. बरूवा रोड स्थित नेहरू स्टेडियम पहुंच कर संपन्न होगी। उनका कहना है कि हेपेटाइटिस बी वायरस का पुराना संक्रमण सिरोसिस और लिवर कैंसर से मृत्यु जैसे जोखिम में भी डाल सकता है। वहीं हेपेटाइटिस सी संक्रमण अधिकांश जीवन- घातक बीमारी का कारण बन सकता है।