जोरहाट: जोरहाट के रोरैया स्थित सीआरपीएफ के 119वीं बटालियन प्रांगण में आज सीआरपीएफ के 85वें स्थापना समारोह भव्य रूप से मनाया गया। सर्वप्रथम इस अवसर पर जोरहाट सेक्टर मुख्यालय के पुलिस महानिरीक्षक बीके शर्मा एवं 119वीं बटालियन के कमांडेंट विकास कुमार सिन्हा ने सीआरपीएफ में अपने कर्तव्य का निवर्हन करते हुऐ अपने प्राणों की आहूति देने वाले बल के सभी अमर शहीदों को शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अॢपत की। इसके बाद इस अवसर पर उपस्थित बल के सभी कार्मिको को संबोधित करते हुए जोरहाट सेक्टर मुख्यालय के पुलिस महानिरीक्षक बीके शर्मा द्वारा सीआरपीएफ के 85वें स्थापना दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी गई तथा वर्ष 1939 के 27 जुलाई में क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में अस्तित्व में आने से लेकर स्वतंत्रता मिलने के बाद वर्ष 1949 के 28 दिसंबर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नाम से पहचान बनाने वाली विश्व की सबसे बड़े अर्धसैनिक बल के रूप में कायम गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।

वर्तमान में 246 वाहिनी, 43 गु्रप, 23 प्रशिक्षण संस्थान, 59 रेंज, 23 सैक्टर, चार जोन आदि का यह बल एक संगठित परिवार के रूप में निष्ठा और सेवा के साथ देश के सभी राज्यों में हर प्रकार की जिम्मेदारियों का निर्वाह सफलतापूर्वक कर रहा है।  डिब्रूगढ़ से कार्यालय संवाददाता के अनुसार : शहर के पुलिस छावनी स्थित सीआरपीएफ की 171वीं बटालियन के मुख्यालय में बल के स्थापना दिवस को पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शहीद वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक राजीव रंजन के साथ ही अन्य अधिकारीगण एवं अधीनस्थ अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पुलिस उप महानिरीक्षक को क्वार्टर गार्ड पर गार्ड की सलामी दी गई।

इसके बाद सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक ने सीआरपीएफ के इतिहास तथा गौरव गाथा के बारे में बताया तथा सभी कार्मिकों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक राजीव रंजन ने तीन कार्मिकों को अति उत्कृष्ट व तीन कार्मिकों को उत्कृष्ट मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बॉलीबॉल मैच तथा वृहद् वृक्षारोपन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। साथ ही सभी कार्मिकों के बीच मिठाई का भी वितरण किया गया है।