गोलाघाट: जोरहाट लायंस नेत्र चिकित्सालय और अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की गोलाघाट शाखा के संयुक्त सौजन्य से आज जिले के जामुगुड़ी अंतर्गत मणी चाय बागान भोगदाबारी में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में कुल 56 लोगों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें केवल तीन बुजुर्ग महिलाओं के मोतियाबिंदग्रस्त होने की पुष्टि हुई। इस दौरान कुछ लोगों को नेत्र संबंधित अन्य शिकायत पाए जाने पर है, दवाएं और आई ड्रॉप आदि भी प्रदान किया गया। इसके अलावा आवश्यकता अनुसार बाकी लोगों को चश्मा पहनने की सलाह दी गई। वहीं मोतियाबिंदग्रस्त तीन महिलाओं के ऑपरेशन के लिए जोरहाट लायंस नेत्र चिकित्सालय भेज दिया गया। इसके साथ ही अभामामस की गोलाघाट शाखा द्वारा सभी मरीजों को परीक्षण के बाद चश्मे के फ्रेम भी प्रदान किए जाने के साथ ही शिविर में सभी के लिए अल्पाहार, चाय, खाना आदि की उत्तम व्यवस्था की गई थी।
गोलाघाट में लायंस नेत्र चिकित्सालय और अभामास का नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न
