तेजपुर: बी/30वीं वाहिनी केरिपुबल ने बीते 27 जुलाई को 85वां स्थापना दिवस मनाया गया। विदित हो कि 27 जुलाई 1939 को इस बल की स्थापना कॉउल रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के नाम से निमच (मध्यप्रदेश) में हुआ। तत्कालिन गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल ने अपनी दुरदर्शिता का परिचय देते हुए कॉउल रिप्रेजेंटेटिव पुलिस से नाम बदलकर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल कर एक सशत्र बल का दर्जा दिया। इस अवसर पर 30 वीं वाहिनी के कमांडेंट अरूण कुमार मीणा के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार समवाय अधिकारी निरीक्षक दीपचन्द एवं समवाय में उपस्थित सभी जवानों द्वारा समवाय क्वाटर गार्ड पर सलामी दी गई एवं मिष्ठान वितरण किया गया। इसके उपरान्त तेजपुर में स्थित देवीसिंघ घाट पर फलदार एवं सदाबाहार पौधों का रोपण किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर संध्या काल हाजरापार स्टेडियम में समवाय के जवानों एवं एचमीसी के खिलाडिय़ों के बिच वॉलीबाल मेच का आयोजोन किया गया जिसमें प्रांजल दिहिंगीया, डीएसओ शोणितपुर श्रीमति लोनिता बोरा, अध्यक्ष एचवीसी तेजपुर भी उपस्थित थे। साथ ही सभी प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर उन उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।
बी 30वीं बटा. केरिपुबल तेजपुर ने 85वां स्थापना दिवस मनाया, लगाए पौधे
