गुवाहाटी : साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता व समाचार-पत्र आमार असम के मुख्य संपादक मनोज कुमार गोस्वामी ने निबंधकार गोपाल जालान की पंद्रहवीं पुस्तक 'आत्मबीक्षण' का विमोचन किया। प्रकाशन विशाल प्रकाशन की ओर से प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन श्री गोस्वामी के कार्यालय कक्ष में हुआ। इस मौके पर श्री गोस्वामी ने श्री जालान की प्रशंसा की, साथ ही कहा कि यह पुस्तक असम के समकालीन समय का एक दस्तावेज है ,पुस्तक सामाजिक जागरूकता, सकारात्मक दृष्टिकोण, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, आर्थिक विश्लेषण और राज्य और देश के राजनीतिक संदर्भ पर लेखक के अपने विश्लेषण के बारे में है। मौके पर आमार असम के संपादक गौतम शर्मा ने लेखक जालान से आने वाले दिनों में सामाजिक जिम्मेदारी के साथ लेखन जारी रखने का आग्रह किया। वहीं प्रकाशक ब्रजेंद्र नाथ डेका, लेखक-मित्र जालान की हर पुस्तक को प्रकाशित करने से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि श्री जालान की छोटी रचनाएं महान बातें कहती हैं । कार्यक्रम के अंत में लेखक जालान ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर पुस्तक का विमोचन करने के लिए मनोज कुमार गोस्वामी और उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया।
मनोज कुमार गोस्वामी ने किया गोपाल जालान की पुस्तक का विमोचन
