गुवाहाटी : एटी रोड स्थित प्रसिद्ध श्याम मंदिर में पुरुषोत्तम मास की एकादशी के उपलक्ष्य में आयोजित श्याम कीर्तन में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने हाजिरी लगाकर श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया। मंदिर के पुजारी पंडित गोपाल शर्मा ने राज्यपाल महोदय का तिलक लगाकर श्याम बाबा की मोर पंखी से आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर राजस्थान से पधारे श्याम भक्त गायक श्याम सिंह, मोहनदास और स्थानीय गायक उज्जवल मोर ने श्याम बाबा के भजनों की शृंखला प्रस्तुत की।

उनके हर भजन पर मंदिर में उपस्थित हजारों की संख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालुओं ने झूमकर नृत्य किया। रात्रि को श्याम बाबा के महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया। द्वादशी के दिन सुबह  तीन-चार युवकों के एक समूह ने श्याम मंदिर से श्याम बाबा का निशान देखकर राजस्थान सीकर खाटू श्याम तक पैदल यात्रा करने के लिए श्याम मंदिर में हाजिरी लगाई और बाबा का आशीर्वाद देकर अपनी यात्रा प्रारंभ की। यह यात्रा 3 नंबर गेट हनुमान मंदिर में भी दर्शन के लिए रुकी तथा शनि मंदिर चौराहे पर भी श्याम निशान यात्रा का स्वागत किया गया।