गुवाहाटी: नगर की अग्रणी संस्था जागृति लेडीज क्लब ने गत 12 अगस्त को बड़े ही धूमधाम से क्लब की अध्यक्ष ललिता अग्रवाल के नेतृत्व में तीज मेले का शानदार आयोजन किया। सदस्याओं ने पारंपरिक परिधान में पारंपरिक राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किए। सुन्दर कविता पाठ के साथ चुटकले सुनाए गए। सोलह शृगार पर गेम खिलवाए गए,सभी सदस्यों के हाथों पर मेहंदी रचाई गई। कविता बेडिय़ा ने मिसेज तीज का खिताब जीता। इस तरह के आयोजनों से हम हमारे सांस्कृतिक एवं पारंपरिक त्योहारों को अक्षुण बनाए रखने का प्रयास करते हैं। क्लब की सचिव आभा शर्मा ने बताया कि जागृति क्लब इसे पिछले 36 वर्षों से मनाता आ रहा है। कोषाध्यक्ष निर्मला खदरिया ने बताया कि इसको सफल बनाने में सभी सदस्याओं का सहयोग रहता है परंतु ग्रुप 3 की सदस्याओं रेखा जैन, दर्शना जालान, निशा अग्रवाल, मीना घुवालेवाला, पायल खदरिया, सुषमा चौधरी व मीतू अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।