गुवाहाटी: मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा द्वारा स्वर्गीय दीनदयाल सिंघानिया की पावन स्मृति में नेहरू स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन करते हुए उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका ने खेल उत्सव के संयोजक राज शेखर अग्रवाल, सचिव अशोक सेठिया, अध्यक्ष शंकर बिड़ला, प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय रमेश चांडक, मुख्य अतिथि अजय सिंघानिया विशिष्ट अतिथि असम सरकार के खेलकूद के निदेशक प्रदीप तिमंग को मंचासीन कराया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महोदय का सम्मान संस्था के द्वारा किया गया।
अध्यक्ष शंकर बिरला ने उपस्थित सभी महानुभावों का स्वागत किया। सभा में दक्षिण कोरिया में बैडमिंटन में भारत का प्रतिनिधित्व करने जाने वाले उपस्थित विजय कुमार बर्मन पूर्ण दास सुमित्रा पुजारी और मनाली का अभिनंदन किया गया। सभा को रमेश चांडक अजय सिंघानिया प्रदीप तिमग एवं विनोद लोहिया ने भी संबोधित किया एवं भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को आगे भी प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने अपने खेलो में विकास करने का आह्वान किया।
पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन करते हुए संयोजक प्रवीण डागा ने जानकारी दी कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में टेबल टेनिस बैडमिंटन करेंम चेस एवं आर्म रेसलिंग में 170 प्रतिभागियों ने अपने हुनर का परिचय दिया। कार्यक्रम में प्रांतीय सम्मेलन कामरूप शाखा महेश्वरी समाज के पदाधिकारियों अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। आयोजन को सफल बनाने में सह सचिव गौतम शर्मा संजीत धूत, प्रचार मंत्री नरेंद्र सोनी कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र लड्ढा, प्रदीप पाटनी, विनोद कुमार जिंदल, प्रभास अग्रवाल, विकास अग्रवाल, राहुल लोहिया, मनोज लूडिया, साहिल भड़ेच आदि सदस्यों का योगदान रहा।