मालीगांवः पूर्वोत्तर सीमा रेल ने आगामी पूजा सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए औरचार जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने का निर्णय लिया है।
पूजा स्पेशल ट्रेनें न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी। सुविधा पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 82315 (सियालदह - न्यू जलपाईगुड़ी) एक ट्रिप के लिए 21 अक्तूबर, 2023 (शनिवार) को सियालदह से 23ः40 बजे रवाना होकर अगले दिन न्यू जलपाईगुड़ी 10ः45 बजे पहुंचेगी।
वापसी में, सुविधा पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 82316 (न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह) एक ट्रिप के लिए 22 अक्तूबर, 2023 (रविवार) को न्यू जलपाईगुड़ी से 12ः45 बजे रवाना होकर अगले दिन सियालदह 00ः30 बजे पहुंचेगी।
सुविधा पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 82301 (हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी) एक ट्रिप के लिए 25 अक्टूबर, 2023 (बुधवार) को हावड़ा से 23ः55 बजेरवाना होकर अगले दिन न्यू जलपाईगुड़ी 10ः45 बजे पहुंचेगी। वापसी में, सुविधा पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 82302 (न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा) एक ट्रिप के लिए 26 अक्तूबर, 2023 (गुरुवार) को 12ः45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होकर अगले दिन हावड़ा 00ः10 बजे पहुंचेगी। पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 03103 (सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी) 28 अक्टूबर से 25 नवंबर, 2023 तक प्रति शनिवार को पांच ट्रिपों के लिए सियालदह से 23ः40 बजे रवाना होकर अगले दिन न्यू जलपाईगुड़ी 10ः45 बजे पहुंचेगी।
वापसी में, पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 03104 (न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह) 29 अक्तूबर से 26 नवंबर, 2023 तक प्रति रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 12ः45 बजे रवाना होकर अगले दिन सियालदह 00ः30 बजे पहुंचेगी। पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 03027 (हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी) 01 नवंबर से 29 नवंबर, 2023 तक प्रति बुधवार को पांच ट्रिपों के लिए हावड़ा से 23ः55 बजे रवाना होकर अगले दिन न्यू जलपाईगुड़ी 10ः45 बजे पहुंचेगी। वापसी में, पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 03028 (न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा) 02 नवंबर से 30 नवंबर, 2023 तक प्रति गुरुवार को पांच ट्रिपों के लिए न्यू जलपाईगुड़ी से 12ः45 बजे रवाना होकर अगले दिन हावड़ा 00ः10 बजे पहुंचेगी। दोनों तरफ की यात्रा के दौरान सभी पूजा स्पेशल ट्रेनेंवाया बंडेल, आजिमगंज जंक्शन, मालदा टाउन, बरसोई और किशनगंज होकर चलेंगी।