पूर्वांचल प्रहरी नगर संवाददाता गुवाहाटी: आठगांव छत्रीबड़ी स्थित प्राचीन श्री गुवाहाटी गौशाला का दो दिवसीय गोपाष्टमी मेले का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया। इस अवसर पर गौशाला के ट्रस्ट बोर्ड के चैयरमेन कैलाश लोहिया, ट्रस्टी इंचार्ज अशोक धानुका, गौशाला के अध्यक्ष जयप्रकाश गोयंका, उपाध्यक्ष दीनदयाल सिवोटीया, मंत्री प्रदीप भुवालका, ट्रस्टी लोकनाथ मोर के अलावा अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। मेले के प्रथम दिन श्रद्धालुओं का सैलाब गौशाला की ओर उमड़ पड़ा। इस अवसर पर गौशाला प्रांगण में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए, जिनमें खाने-पीने के व्यंजनों के अलावा अन्य दैनंदिन कामों में आने वाली सामग्री व बच्चों के लिए विभिन्न तरह के झूलों की व्यवस्था की गई है। गौशाला के बाहर केसी चौधरी रोड और कब्रिस्तान रोड में भी सौ से भी अधिक दुकानें लगी हुई हैं।
गौशाला के मुख्य पंडाल में नगर के जाने-माने प्रसिद्ध होटल व रेस्टोरेंट शर्मा स्वीट्स, होटल राजमहल, होटल मिलेनियम, शाही दरबार, होटल विश्व रतन के जायकेदार व्यंजनों का स्टाल है। इसके अलावा राजस्थानी कुल्फी, दार्जिलिंग मोम, सिंधी चाट, बेवफा फूड, कोलकाता कुल्फी, जायकेदार पाव भाजी, दादी पूजा भंडार, दिल्ली केसर पिस्ता, मणिपुरी गहना, गौरांग आचार, गोपी पूजा सामग्री की आकर्षक दुकानें लगी हुई हैं। सहज प्रयास फाउंडेशन के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया है, जिसमें विभिन्न बीमारियों का बिना खून की जांच किए इलाज की सलाह दी जा रही है। वृंदावन गार्डन प्रांगण में हर बर्तन 40 रुपए की दुकान, बच्चों के लिए विभिन्न खेल सामग्री, काठ से बनी सामग्री की दुकानें लगी हुई हैं। श्री मारवाड़ी दातब्य औषधालय की तरफ से निशुल्क मधुमेह जांच शिविर के अलावा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की स्थापना भी की गई है।
पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिसके लिए गौशाला के कार्यालय में पुलिस सेवा केंद्र की स्थापना भी की गई है। मेला प्रांगण के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं व अग्निशमन विभाग की गाड़ी को भी किसी अनहोनी घटना को रोकने के लिए तैयार रखा गया है। गौशाला प्रांगण के बाहर भी यातायात पुलिस द्वारा वाहनों को नियंत्रित करने की व्यवस्था की गई है। गौशाला कार्यालय के नजदीक ही घास बिक्री केंद्र भी लगाया गया है, जिसमें श्रद्धालु घास खरीद कर गौ माता को खिला सकते हैं। आज मेले के प्रथम दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व कप के फाइनल मैच को देखने की व्यवस्था भी आगंतुकों के लिए की गई थी। इस अवसर पर गौशाला को आकर्षक विद्युत साज से सजाया गया।
ध्वजा रोहण के अवसर पर गौशाला के ट्रस्टी लोकनाथ मोर, सोमेंद्र शर्मा, रमेश गोयंका, रामस्वरूप जोशी के अलावा कार्यकारिणी समिति से कृष्ण कुमार जालान, गौतम शर्मा, अनिल थर्ड, महेश झुरिया, प्रमोद हरलालका लाला, सुमित सराफ, निर्मल कुमार तिवाड़ी, राजेश हंसारीया, शिव प्रसाद भीमसरिया, सीताराम बिहानी, गौरव सावोटिया, मक्खन अग्रवाल, संजय तुलस्यान, विकास गुप्ता, मनोज कुमार जालान, संजय मोर पप्पू, पितराम केडिया, सुशील गोयल, विजय हरलालका के अलावा अन्य कई सदस्य उपस्थित थे। मेले को लेकर गौशाला के सदस्यों के बीच जबर्दस्त उत्साह देखा गया।