हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की रोमांटिक फिल्म 'सनम तेरी कसम' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ये फिल्म सात साल बाद सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है और जुनैद खान की 'लवयापा' और हिमेश रेशमिया की 'बैडएस' रवि कुमार से ज्यादा कमा रही है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने इसके सीक्वल का अपडेट दिया है। साल 2016 में जब 'सनम तेरी कसम' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तब बूरी तरह फ्लॉप हो गई थी। तब फिल्म ने 9.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, जब फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई तब लोगों ने फिल्म को खूब प्यार दिया। ऐसे में मेकर्स ने सात साल बाद वैलेंटाइन के मौके पर फिल्म को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया। इस बार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी। तीन दिन में ही फिल्म ने 18.57 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया