बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी एक्टिंग में एक्टिव हैं और लगातार काम कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से बिग बी कई प्रोपर्टी खरीदने और बेचने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच अब बिग बी को लेकर नई चर्चा हो रही है। खबर है कि उन्होंने अपने नाम नया रिकॉर्ड कर लिया है। दरअसल, अमिताभ बच्चन वित्तिय वर्ष 2024-2025 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने वित्तिय वर्ष 2024-25 में कुल 350 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसी के चलते उन्होंने 120 करोड़ रुपए का टैक्स भरा है।
बता दें, पिछले साल के मुताबिक बिग बी ने करीब 40 करोड़ ज्यादा टैक्स भरा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पिछले साल 71 करोड़ रुपए टैक्स भरा था। बता दें, बिग बी फिल्मों के अलावा विज्ञापन और अपने पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति से भारी कमाई करते हैं। कहा जा रहा है कि स्टार्स में आज भी विज्ञापन के लिए बिग बी ही लोगों की पहली पसंद है। वहीं, पिछले कुछ समय से बिग बी प्रोपर्टी पर भी काफी इन्वेस्ट कर रहे हैं।