बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्मेंस दी। सिंगर श्रेया घोषाल के परफॉर्मेंस के बाद, दिशा ने परफॉर्म किया था। लेकिन लोगों को दिशा का परफॉर्मेंस इतना अच्छा नहीं लगा, जितना आमतौर पर लगता है। दिशा पाटनी का आईपीएल में परफॉर्मेंस की ओपनिंग सेरेमनी में दिशा का दूसरा परफॉर्मेंस था और उन्होंने 2020 की फिल्म बागी 3 के अपने गाने 'डू यू लव मी' के साथ अपने डांस परफॉर्मेंस की शुरुआत की, जिसमें टाइगर श्रॉफ ने काम किया था। दिशा का खराब प्रदर्शन हालांकि, नेटिजेंस उनके डांस मूव्स से काफी हताश और निराश नजर आए, क्योंकि वह मुश्किल से अपने स्टेप्स करती हई नजर आ रही थीं और ज्यादातर बस हिलती-डुलती रहीं। यही नहीं, दिशा का परफॉर्मेंस इतना खराब रहा कि उसे बीच में ही रोकना पड़ा।
दिशा पाटनी ने आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में किया इतना खराब डांस, बीच में ही रोकनी पड़ी परफॉर्मेंस
