पाकिस्तानी सेना ने नौवें सीधे दिन जम्मू–कश्मीर में सीज़फायर उल्लंघन जारी रखा, जिसमें कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टर को निशाना बनाया गया। भारत ने इन छोटी हथियारों की फायरिंग का “तुरंत और अनुपातपूर्ण” जवाब दिया, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि टली रही 


स्थानीय सूत्रों के अनुसार, LoC के पास बसे सैनिक परिवार एवं नागरिक अब तक बंकर तैयार कर रहे हैं, जो सीमा पर तनाव की गंभीरता को दर्शाता है। इस प्रकरण की पृष्ठभूमि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़ी है, जिसमें 26 पर्यटक—अधिकांश हिंदू पुरुष—की हत्या हुई थी 



दोनों देशों के मिलिट्री के बीच डीजीएमओ लाइन पर लगातार संपर्क बना हुआ है, लेकिन हाल के दिनों में पाक सेना गोलीबारी की घटनाएं बढ़ी हैं। भारतीय सेना के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि “हम अपनी सीमा की रक्षा के लिए हर स्तर पर सतर्क हैं और किसी भी उकसावे का कड़ा जवाब देंगे”