संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए विदेश सचिव
नई दिल्ली : विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संसद की स्थायी समिति के सामने सोमवार को सीजफायर में ट्रंप की भूमिका और पाकिस्तान, तुर्की से साथ तनावपूर्ण संबंधों समेत कई मुद्दों पर अपनी बातें रखीं। उन्होंने कहा कि भारत-पाक के बीच मध्यस्थता को लेकर किए जा रहे ट्रंप के दावे सही नहीं हैं। इस दौरान समिति ने एक स्वर में मिस्री और उनके परिवार पर हुए साइबर हमले की निंदा करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। बैठक के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने समिति को संबोधित करते हुए सीजफायर समेत कई अहम मुद्दों पर प्रकाश डाला। सूत्रों के अनुसार विपक्ष ने पूछा कि जब डोनाल्ड ट्रंप ने सात बार संघर्ष विराम में मध्यस्थता का दावा किया तो भारत सरकार बार-बार उन्हें मंच पर आने क्यों दे रही थी? एक सदस्य ने यहां तक पूछ लिया कि ट्रंप बार-बार कश्मीर का जिक्र क्यों कर रहे थे और सरकार चुप क्यों बैठी है? मिस्री ने संसदीय समिति को बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम पूरी तरह द्विपक्षीय स्तर पर हुआ और ट्रंप के दावों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने सीजफायर के बीच में आने के लिए हमसे कोई अनुमति नहीं ली थी,वो आना चाहते थे। इसलिए आ गए। पाकिस्तान को लेकर उन्होंने दो टूक कहा कि 1947 से ही हमारे पाकिस्तान के साथ रिश्ते खराब रहे हैं। हालांकि,उन्होंने यह भी बताया कि दोनों देशों के (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन- डीजीएमओ) के बीच लगातार संवाद होता रहता है। इसके अलावा विदेश सचिव ने समिति को बताया कि भारत-पाक टकराव पारंपरिक हथियारों तक ही सीमित रहा और पाकिस्तान की ओर से किसी तरह का परमाणु हमला करने की कोई धमकी नहीं मिली। तुर्की से संबंधों पर बात करते हुए मिस्री ने कहा कि हमारे तुर्की से कभी बुरे रिश्ते नहीं रहे, लेकिन हम कभी करीबी साझेदार भी नहीं रहे। तुर्की के साथ किसी भी संघर्ष में व्यापार का कोई उल्लेख नहीं मिलता। संसद की स्थायी समिति ने सोमवार को विदेश सचिव विक्रम मिस्री और उनके परिवार पर हुए साइबर हमले की कड़ी निंदा करते हुए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया। समिति ने इस साइबर हमले को अस्वीकार्य और दुर्भावनापूर्ण करार दिया। सूत्रों के अनुसार विपक्ष ने पूछा कि क्या इस संघर्ष में चीन निर्मित हथियारों का इस्तेमाल हुआ? इस पर विदेश सचिव ने दो टूक कहा कि किसने क्या इस्तेमाल किया, इससे फर्क नहीं पड़ता। हमने उनके एयरबेस तबाह कर दिए, यही मायने रखता है। जब सदस्यों ने पूछा कि भारत ने कितने विमान इस संघर्ष में गंवाए, तो विदेश सचिव ने कहा कि यह सुरक्षा से जुड़ा मामला है और इस पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। कुछ सदस्यों ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान को लेकर सवाल उठाए, जिस पर सरकार ने कहा कि बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। सरकार ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर के पहले चरण के बाद ही पाकिस्तान को सूचित कर दिया गया था कि हमारी कार्रवाई केवल आतंकी ठिकानों को लेकर है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष हमेशा पारंपरिक दायरे में रहा और पड़ोसी देश की ओर से कोई परमाणु संकेत नहीं दिया गया था। सूत्रों ने कहा कि मिसरी ने सरकार के रुख को दोहराया कि सैन्य कार्रवाई रोकने का निर्णय द्विपक्षीय स्तर पर लिया गया था, क्योंकि कुछ विपक्षी सदस्यों ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से संघर्ष को रोकने में उनके प्रशासन की भूमिका को लेकर बार-बार किए गए दावों को लेकर सवाल उठाया। सूत्रों ने बताया कि कुछ सांसदों ने पूछा कि क्या पाकिस्तान ने संघर्ष में चीनी मंचों का इस्तेमाल किया है। मिसरी ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि भारत ने पाकिस्तानी हवाई ठिकानों को तबाह कर दिया। कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति की बैठक में तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, कांग्रेस के राजीव शुक्ला और दीपेंद्र हुड्डा,एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अपराजिता सारंगी एवं अरुण गोविल आदि ने भाग लिया। यह बैठक भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने और उसके बाद दोनों देशों के बीच हुए सैन्य संघर्ष की पृष्ठभूमि में हुई। भारत और पाकिस्तान 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए सहमत हुए थे।
सीबीआई ने सिम जारी करने वाले ...
16 मई को असम, राजस्थान और तेलंगाना में कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। ऑपरेशन घोस्ट सिम नामक अभियान के दौरान एसटीएफ ने गुवाहाटी और दिल्ली एयरपोर्ट से राजस्थान के दो नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 948 सिम कार्ड जब्त किए थे। वे असमिया नागरिकों के दस्तावेजों के माध्यम से जारी किए गए फर्जी सिम कार्ड के बदले में पाकिस्तान में व्हाट्सएप अकाउंट खोलने की योजना बना रहे थे। असम पुलिस ने दावा किया है कि भारतीय नंबरों के जरिए पाकिस्तान में व्हाट्सएप अकाउंट के जरिए साइबर अपराध, भारत विरोधी गतिविधियों और जासूसी की योजनाओं को नाकाम कर दिया गया है। एसटीएफ के अभियान में गिरफ्तार धुबड़ी के बिलासीपाड़ा निवासी जकारिया अहमद और तेलंगाना के मोफिजुल इस्लाम दोनों रिश्तेदार हैं। मोफिजुल का तेलंगाना बैंक में सीएसपी सेंटर है। इसी सीएसपी सेंटर के जरिए मोफिजुल राजस्थान के कुख्यात साइबर अपराधियों सद्दीक, साजिद और अकीक के संपर्क में आया था। इसके बाद मोफिजुल ने सीएसपी केंद्र पर बैंक खाते खोलने आए लोगों के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर कई सिम कार्ड निकाल लिए थे। इस दौरान मोफिजुल इस्लाम के सलाह से बिलासीपाड़ा के जकारिया अहमद ने भी एजेंटों के माध्यम से अरुणोदय फॉर्म भरने के नाम पर विभिन्न लोगों से वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि एकत्र किए और सिम जारी किए थेे। एसटीएफ ने जकारिया के दो साथियों हाफिजुर रहमान और फिरोज अली को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार फिरोज अली ने मीडिया के सामने जकारिया द्वारा चर इलाकों में आम लोगों से दस्तावेज इक_ा करने की बात स्वीकार की।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद असम ...
देशद्रोही अब सलाखों के पीछे हैं! असम पुलिस डिजिटल माध्यमों पर कड़ी निगरानी रख रही है। इससे पहले, विपक्षी दल ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) विधायक अमीनुल इस्लाम को कथित तौर पर पाकिस्तान और पहलगाम आतंकी हमले में उसकी संलिप्तता का ''बचावÓÓ करने लिए देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मामले में जमानत मिलने के बाद इस्लाम को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत हिरासत में लिया गया था। पिछले महीने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दो मई को शर्मा ने 'पाकिस्तान जिंदाबादÓ का नारा लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी।(भाषा)
केंद्र ने असम सहित पूर्वोत्तर में दो वर्षां में...
परियोजनाओं पर काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को परियोजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने असम और पूर्वोत्तर के अंतर्देशीय जलमार्गों को तेजी से बदलने के लिए दूरदर्शी दृष्टिकोण अपनाया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमने असम और पूर्वोत्तर में अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन और संबंधित बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में एक नया क्षितिज देखा है। विकास, पुनरोद्धार और वाणिज्यिक भागीदारी में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। ब्रह्मपुत्र और बराक नदियों पर क्रूज पर्यटन सुविधाओं और कार्गो हैंडलिंग क्षमता बढ़ाने के लिए कई करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की गई है। इनमें शिलघाट, विश्वनाथघाट, निमातीघाट और गुइजान में तटीय सुविधाओं के साथ जेटी का निर्माण, मर्सेंटाइल समुद्री विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय भवन, अतिथि गृह और गुवाहाटी के फैंसी बाजार में आईटीएटी के लिए कार्यालय शामिल हैं। पांडु में जहाज मरम्मत सुविधा विकसित की जा रही है। इसके अलावा, हमारी सरकार ने जलमार्गों पर सुचारू आवागमन बनाए रखने के लिए 2026-27 तक बांग्लादेश सीमा से लेकर ब्रह्मपुत्र के पांडुघाट तक 2.5 मीटर की न्यूनतम गहराई सुनिश्चित करने के लिए ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (डीसीआई) को ड्रेजिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। इस प्रयोजन के लिए 191 करोड़ रुपए आबंटित किए गए हैं। सोनोवाल ने कहा, गुवाहाटी और धुबरी में 315 करोड़ रुपए के निवेश से जल मेट्रो सेवाएं विकसित की जाएंगी। इसके अलावा कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) द्वारा निर्मित दो इलेक्ट्रिक कैटामारन भी तैनात किए जाएंगे। गुवाहाटी में 100 करोड़ रुपए के निवेश से अत्याधुनिक क्रूज टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, डिब्रूगढ़ में 120 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से एक क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्र (आरसीओई) का निर्माण किया जाएगा। ब्रह्मपुत्र में कई स्थानों पर लाइटहाउस बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, पांडु और बोगीबिल के बीच 2.5 मीटर की न्यूनतम गहराई बनाए रखने के लिए 150 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। ब्रह्मपुत्र के लिए दो कटर सेक्शन ड्रेजर सेट भी खरीदे जाएंगे। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) अब केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय जलमार्गों पर परिवहन के लिए ब्रह्मपुत्र और बराक नदियों पर 1,010 करोड़ रुपए की परियोजना का कार्यान्वयन कर रहा है। केंद्रीय मंत्री ने नागालैंड में डोंग झील पर प्रस्तावित अंतर्देशीय जल परिवहन (आईडब्ल्यूटी) परियोजना की प्रगति की भी समीक्षा की, तथा जल क्रीड़ा और पर्यटन के लिए नागालैंड में नौने और शिलोई झील में अवसरों का आकलन किया। मिजोरम में तियांग और चिमटुईपुई नदियों के साथ-साथ मेघालय में उमियम झील और उमगत नदी के संबंध में आईडब्ल्यूटी विकास की व्यवहार्यता अध्ययन की भी समीक्षा की गई। केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने संबंधित अधिकारियों को समुद्री क्षेत्र में असम और पूर्वोत्तर के युवाओं के लिए कौशल विकास और उद्योग केंद्रित रोजगार पहल बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में समुद्री कौशल विकास केंद्र और डिब्रूगढ़ में अंतर्देशीय जल परिवहन के लिए उत्कृष्टता केंद्र जैसे संस्थानों के निर्माण के माध्यम से युवाओं को अंतर्देशीय जल परिवहन और समुद्री क्षेत्र के लिए तैयार भविष्य के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन प्रयासों से हमारे युवाओं में लॉजिस्टिक्स, कार्गो हैंडलिंग, जहाज प्रबंधन और विभिन्न क्षेत्रों में कौशल मजबूत होगा।
यूको बैंक के पूर्व सीएमडी 6,200 करोड़ ...
के लिए किया गया या डायवर्ट किया गया था। गोयल के माध्यम से सीएसपीएल को कुल 6,210.72 करोड़ रुपए का ऋण मिला था। इसके बदले गोयल को एसएसपीएल से रिश्वत के रूप में नकदी, चल और अचल संपत्ति, विलासिता के सामान आदि उपलब्ध हुआ था। यूको बैंक जैसे साधारण ग्राहक पर निर्भर रहने वाले उपनगरीय बैंक में इस तरह के बड़े घोटाले होने पर बैंक भारी आफत में है। बैंक में अपनी मेहनत की कमाई जमा करने वाले लाखों ग्राहक चिंतित हैं।
स्टार मिसाइल टेस्टिंग के आखिरी पड़ाव...
कर सकती है। यह प्रशिक्षण सैनिकों को असली युद्ध में तेजी से फैसले लेने और सही प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार करता है। स्टार मिसाइल का डिजाइन ऐसा है कि इसे अलग-अलग मिशनों और जरूरतों के हिसाब से आसानी से बदला जा सकता है। यह वायुसेना, थलसेना और नौसेना तीनों के लिए काम कर सकती है। ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने बंशी टारगेट ड्रोनों को छलावा (डिकॉय) के रूप में इस्तेमाल किया था। स्टार मिसाइल ऐसे कामों में और भी उपयोगी हो सकती है। डीआरडीओ स्टार का एक ऐसा संस्करण बना रहा है, जिसे तेजस जैसे लड़ाकू विमान से छोड़ा जा सकता है। यह हवा से हवा में या हवा से जमीन पर हमला करने में मदद करेगी। यह मिसाइल दुश्मन के रडार या्ङ्ख्रष्टस् (हवाई चेतावनी प्रणाली) को नष्ट करने के अभ्यास में भी उपयोगी होगी। हवाई मिसाइल ऑपरेशन सिंदूर जैसे बड़े अभियानों में भारत की ताकत बढ़ाएगी। स्टार मिसाइल को जमीन से भी छोड़ा जा सकता है। इसके लिए बूस्टर जोड़े जाते हैं, जिससे यह दूर तक उड़ सके। इसे गाड़ियों या स्थिर मंचों से लांच किया जा सकता है। यह जमीन से जमीन पर या तट से जहाज पर हमले का अभ्यास करने में मदद करती है। इसे बिना महंगे उपकरणों के कठिन इलाकों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
शिलसाको में आज से फिर चलेगा...
पहले प्रशासन ने ससल के शिलसाको बिल पर बेदखली अभियान चलाया था, लेकिन कृत्रिम बाढ़ से गुवाहाटी को मुक्त करने में विफल रहा। आज भी बारिश होने पर रुक्मिणीगांव, पंजाबाड़ी, बेलतला सर्वे सहित कई क्षेत्र कृत्रिम बाढ़ में डूब जाते हैं। पिछले सप्ताह शहरी विकास मंत्री जयंत मल्लबरुवा ने कृत्रिम बाढ़ का निरीक्षण करने के लिए गुवाहाटी का दौरा किया था और शिलसाको में जिंजर होटल, अमिय कुमार दास शैक्षणिक संस्थान और आइडल व्यू को खाली न कराने के लिए लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। कृषक मुक्ति संग्राम समिति ने मंत्री जयंत मल्लबरुवा के पिता के नाम पर बनी सड़क को हटाने की भी मांग की। इससे पहले असम सरकार ने शिलसांको बीच पर जिंजर होटल समेत 17 संस्थानों के लिए भूमि अधिग्रहण की घोषणा की थी। इसलिए मंगलवार को जीएमडीए शिलसांको स्थित अमिय कुमार दास सामाजिक परिवर्तन एवं विकास संस्थान को बेदखल करने की योजना बना रहा है। पुलिस प्रशासन भी बेदखली के लिए पूरी तरह तैयार है। शैक्षणिक संस्थान के बाद जीएमडीए जिंजर होटल और अन्य संस्थानों और इमारतों को भी बुलडोजर से गिराने के लिए तैयार है।
आसू के पूर्व महासचिव शंकर ज्योति...
मारपीट की। अधिकारी ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पिछले साल बरुआ ने अपने निजी जीवन को लेकर हुए विवाद और एक विधि छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच एएएसयू के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था।
फिर लौट रहा कोरोना वायरस? हांगकांग...
हांगकांग ने 10 मई 2025 को खत्म हुए हफ्ते में कुल 1,042 कोविड केस रिपोर्ट किए। उससे पिछले हफ्ते ये आंकड़ा 972 था। मार्च की शुरुआत में यहां हफ्ते के सिर्फ 33 केस थे। यानी मार्च से लगातार केस बढ़ते जा रहे हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि यहां पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रही है। 1 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट सिर्फ 0.31प्रति। थी। ये 5 अप्रैल तक 5।09त्न हो गई और 10 मई को खत्म हुए हफ्ते में बढ़कर 13.66प्रति। तक पहुंच गई। हांगकांग सरकार ने लोगों से साफ तौर पर कहा है कि सभी लोग खुद को सुरक्षित रखने के लिए पर्सनल और आस-पास की सफाई का ध्यान रखें। ताकि खुद को और दूसरों को कोविड से बचाया जा सके। कोविड केस बढ़ने के बाद हांगकांग सरकार ने खासतौर पर जिन्हें पहले से कोई बीमारी है या जिनकी इम्युनिटी कमजोर है, ऐसे हाई-रिस्क लोगों को सलाह दी है कि वे पिछली डोज़ या संक्रमण के कम से कम 6 महीने बाद एक और कोविड वैक्सीन की डोज जरूर लें। चाहे उन्होंने पहले कितनी भी डोज क्यों न ली हों। सिंगापुर में कोविड केस 27 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में 11,100 थे, जो 3 मई के हफ्ते में बढ़कर 14,200 हो गए। यानी एक हफ्ते में करीब 30प्रति। का उछाल। यही नहीं, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी रोज औसतन 102 से बढ़कर 133 हो गई है। ये आंकड़े सिंगापुर सरकार के हैं। सरकार का कहना है कि ये उछाल कई वजहों से हो सकता है। जैसे कि लोगों में वैक्सीन से बनी इम्युनिटी का धीरे-धीरे कम हो जाना। इस वक्त सिंगापुर में जो कोविड वेरिएंट सबसे अधिक फैल रहे हैं, वो हैं रुस्न.7 और हृक्च.1।8। दोनों छ्वहृ.1 वेरिएंट की ही अगली पीढ़ी हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि छ्वहृ।1 वेरिएंट ही मौजूदा कोविड वैक्सीन बनाने में इस्तेमाल हुआ था। थाईलैंड में भी हाल ही में छुट्टियों के बाद कोविड केस तेजी से बढ़े हैं। इस साल अब तक वहां 71,067 केस और 19 मौतें रिपोर्ट की जा चुकी हैं।
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ...
कार्यालय के अनुसार, 'पूर्व राष्ट्रपति और उनका परिवार चिकित्सकों के साथ उपचार के संबंध में विचार विमर्श कर रहा है। 'प्रोस्टेट कैंसरÓ की गंभीरता को 'ग्लीसन स्कोर पर क्रम दिया जाता है। यह स्कोर छह से 10 तक होता है जिसमें आठ, नौ और 10 स्कोर अत्यधिक गंभीर श्रेणी में आते हैं। बाइडन के कार्यालय ने कहा कि उनका स्कोर नौ है, जो दर्शाता है कि उनका कैंसर अत्यधिक गंभीर की श्रेणी में आता है। बाइडन की बीमारी सामने आने पर कई नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह इस खबर से दुखी हैं। उन्होंने कहा कि हम जो के शीघ्र और पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के जल्द और पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना की। दूसरी ओर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स पर पोस्ट किया कि जो बाइडन के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर बहुत चिंतित हूं। हम उनके शीघ्र और पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हमारी प्रार्थनाएं डॉ. जिल बाइडन और उनके परिवार के साथ हैं। वहीं पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जो एक योद्धा हैं और मुझे पता है कि वह उसी ताकत और आशा के साथ डटकर इस चुनौती का भी मुकाबला करेंगे, जिसने हमेशा उनके जीवन और नेतृत्व को परिभाषित किया है। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि उनकी प्रार्थनाएं बाइडन के साथ हैं, उन्होंने उनकी दृढ़ता की सराहना की। ओबामा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि किसी ने भी कैंसर का सफल उपचार खोजने के लिए जो से ज्यादा काम नहीं किया है और मुझे यकीन है कि वह अपने विशिष्ट संकल्प और शालीनता के साथ इस चुनौती से लड़ेंगे।)
संभल मस्जिद कमेटी को झटका, इलाहाबाद...
वहीं, मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट के समक्ष दावा किया था कि निचली अदालत ने मुस्लिम पक्ष को अपनी दलीलें रखने का मौका दिए बिना एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त करने का आदेश पारित कर दिया। मस्जिद कमेटी ने सर्वे आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी। हिंदू पक्ष ने हरिहर मंदिर होने का दावा करते हुए संभल सिविल कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हिंदू पक्ष की याचिका पर संभल सिविल कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया था। इस पर मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले की पोषणीयता को चुनौती दी। 8 जनवरी 2025 से हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश देते हुए सिविल कोर्ट के सर्वे आदेश पर रोक लगा रखी थी। इससे पहले 28 अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एएसआई को 48 घंटे के अंदर सर्वे और रिपोर्ट पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। संभल में पिछले साल 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हुआ था, जिसमें 5 लोगों की मौत हुई थी और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस घटना के बाद संभल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस पूरी हिंसा की जांच एसआईटी कर रही है। यह मामला कई दिनों तक चर्चा का विषय रहा है।
जासूसी नेटवर्क मामला : पंजाब, हरियाणा...
(आईएसआई) के एक कथित एजेंट को रविवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर से विशेष कार्य बल द्वारा गिरफ्तार किया गया। पंजाब पुलिस ने चार मई को अमृतसर के अजनाला के रहने वाले फलकशेर मसीह और सूरज मसीह को सीमावर्ती जिले में सेना के छावनी क्षेत्रों व हवाई अड्डों की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें आईएसआई को भेजने में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि दोनों आरोपी सेना की गतिविधियों, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) शिविरों और हवाई अड्डों, तस्वीरों और अन्य संवेदनशील आंकड़ों जैसी महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र करने और पाकिस्तान में अपने आकाओं को भेजने में कथित तौर पर शामिल थे। दिल्ली स्थित उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी अधिकारी दानिश से जुड़ी जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए पंजाब पुलिस ने 11 मई को एक महिला सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान 31 वर्षीय गुजाला और यामीन मोहम्मद के रूप में हुई है, जो मलेरकोटला के रहने वाले हैं। पुलिस जांच के अनुसार, वे (गुजाला और यामीन) गोपनीय जानकारी साझा करने के बदले ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से रुपये प्राप्त कर रहे थे। पूछताछ के दौरान, गुजाला ने भारतीय सेना की गतिविधियों के बारे में गोपनीय जानकारी नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी अधिकारी के साथ साझा करने की बात कथित तौर पर कबूल की। पुलिस ने बताया कि गुजाला ने खुलासा किया कि वह पैसे के लिए ऐसा कर रही थी और आरोपी अधिकारी ने उसे यूपीआई के माध्यम से दो बार में कुल 30,000 रुपये भेजे थे, जिसमें से एक बार 10,000 रुपये और दूसरी बार 20,000 रुपये दिये गये थे। इस बीच, पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संवेदनशील सैन्य जानकारी साझा करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यादव ने 'एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि 15 मई 2025 को मिली विश्वसनीय खुफिया जानकारी से संकेत मिला कि सुखप्रीत सिंह और करणबीर सिंह 'ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित गोपनीय विवरण पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ साझा कर रहे थे। इस सूचना में पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सेना की आवाजाही और प्रमुख रणनीतिक स्थान शामिल थे। हरियाणा पुलिस ने 15 मई को पाकिस्तान में कुछ लोगों को संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने के आरोप में पानीपत जिले से 24 वर्षीय नोमान इलाही को गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला इलाही पाकिस्तान स्थित आईएसआई में अपने आका के संपर्क में भी था। इलाही एक फैक्टरी में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था और उस पर पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने का आरोप है। वह पानीपत में हाली कॉलोनी में अपनी बहन और बहनोई के साथ रह रहा था। हरियाणा पुलिस ने इलाही की गिरफ्तारी के एक दिन बाद कैथल में 25 वर्षीय स्नातकोत्तर छात्र को पाकिस्ताना की खुफिया एजेंसी के साथ कथित तौर पर संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कैथल जिले के गुहला इलाके के देवेंद्र सिंह को हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हरियाणा पुलिस को मामले की जांच के दौरान पता चला कि सिंह पिछले वर्ष नवंबर में तीर्थयात्रा पर पाकिस्तान गया था। सिंह, पंजाब के एक कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने बताया कि तीर्थयात्रा के दौरान सिंह पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के साथ कथित तौर पर संपर्क में आया और लौटने के बाद भी उनके संपर्क में रहा। पुलिस के मुताबिक, सिंह ने पटियाला छावनी की कुछ तस्वीरें बाहर से खींचकर भेजने की बात कथित तौर पर कबूल की है। हरियाणा पुलिस ने 16 मई को हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि मल्होत्रा, 'ट्रैवल विद जो नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती है। पुलिस के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा को शुक्रवार को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि मल्होत्रा के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। ज्योति के यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर क्रमश: 3.77 लाख सब्सक्राइबर और 1.33 लाख फॉलोअर हैं। पुलिस ने बताया कि वह पाकिस्तानी कर्मचारी दानिश के संपर्क में थीं। हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने रविवार को बताया था कि 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के चार दिन के सैन्य संघर्ष के दौरान ज्योति दानिश के साथ कथित तौर पर संपर्क में थी और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी मल्होत्रा को 'अपने सम्पर्क के तौर पर तैयार कर रही थी। उन्होंने बताया कि शनिवार को एक अदालत में पेश किए जाने के बाद ज्योति को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। सावन ने बताया कि यह भी एक तरह का युद्ध है, जिसमें वे (पाकिस्तानी आईएसआई) प्रभावशाली लोगों के जरिये अपनी बात को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं। पुलिस के अनुसार, ज्योति ने कई बार पाकिस्तान और एक बार चीन की यात्रा की थी। पुलिस ने बताया कि ज्योति के वित्तीय लेन-देन और यात्रा विवरण की जांच की जा रही है। हरियाणा पुलिस ने रविवार को बताया कि उसने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में नूंह जिले से 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अरमान को शनिवार को दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक कर्मचारी के माध्यम से भारतीय सेना और अन्य सैन्य गतिविधियों से संबंधित जानकारी पड़ोसी मुल्क के साथ साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।