घर में सकारात्मकता और पवित्रता बनाए रखने के लिए देवी-देवताओं की तस्वीरें और मूर्तियां रखने की परंपरा प्रचलित है। मान्यता है कि भगवान से जुड़े प्रतीक चिह्न, मूर्ति, तस्वीर का दर्शन करने से मन शांत होता है और नकारात्मक विचार खत्म होते हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार शिवपुराण में बताया गया है शिवजी की इच्छा से ही इस संपूर्ण सृष्टि की रचना ब्रह्माजी द्वारा की गई है। इसी वजह से काफी लोग घर में शिवलिंग और शिवजी की तस्वीर या मूर्ति जरूर रखते हैं।

रोज  करिए शिव परिवार की पूजाः घर में शिवलिंग के साथ ही माता पार्वती, गणेशजी, कार्तिकेय स्वामी और नंदी की प्रतिमा या तस्वीरें भी जरूर रखनी चाहिए। रोज सुबह-शाम शिव परिवार की पूजा एक साथ करें। दीपक जलाकर ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। शिव परिवार की पूजा करने से घर में परस्पर प्रेम बना रहता है। जहां शिवजी की तस्वीर या मूर्ति लगी हो, वहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

उत्तर दिशा में लगाएं शिवजी की फोटोः शिवजी का निवास स्थान कैलाश पर्वत पर माना गया है। ये पर्वत उत्तर दिशा में स्थित है। इसी वजह से शिवजी की मूर्ति या फोटो घर की उत्तर दिशा में लगानी चाहिए।

ध्यान में बैठे शिवजी का करें दर्शनः अगर आप ध्यान करना चाहते हैं तो आपको ध्यान में बैठे शिवजी के दर्शन रोज करना चाहिए। ऐसे स्वरूप के दर्शन करने से मन शांत होता है और ध्यान में मन लगा रहता है। शिवजी की ऐसी मूर्ति या तस्वीर लगानी चाहिए, जिसमें वे प्रसन्न दिख रहे हों। नंदी पर विराजित हों या फिर ध्यान में बैठे हों। ऐसे स्वरूप के दर्शन करने से सकारात्मकता बढ़ती है। शिवजी के क्रोधित स्वरूप के रोज दर्शन करने से हमारे स्वभाव में भी क्रोध बढ़ सकता है। इसीलिए शिवजी का क्रोधित स्वरूप घर में रखने से बचना चाहिए।