बोकोः बोको क्षेत्र के सोणतली पुलिस ने आज गरैमारी बिलरजान से ड्रग्स सहित एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार शुकुर अली नामक एक ड्रग्स व्यवसायी बहुत दिनों से ड्रग्स व्यवसाय चला रहा था। वहीं सोणतली पुलिस ने गत चार महीनों से उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान आज गुप्त सूचना के तहत सोणतली पुलिस चौकी के भारप्राप्त प्रभारी ननीगोपाल सरकार के नेतृत्व में शुकुर अली के घर में अभियान चलाया। उक्त अभियान में सात ड्रग्स भर्ती कंटेनर, पांच खाली कंटेनर और चार सिरिंज सहित शुकुर अली को गिरफ्तार किया। शुकुर अली सोणतली पुलिस के जिम्मे में है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सोणतली पुलिस की सराहना की और गिरफ्तार ड्रग्स व्यवसायी को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की।