नगांवः नगांव नुरूल आमीन स्टेडियम में 74वां स्वाधीनता दिवस कप फुटबॉल खेल अगामी 6 सितंबर से शुरू होगा। इस आशय की जानकारी आमीन जून स्टेडियम मैदान के सभागार में एक संवाददाता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री तथा नो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन गोहाईं ने दी। उन्होंने कहा कि यह खेल इस बार तीन स्थानों पर आयोजित होगी। 6 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक जिंक में और सात से लेकर 11 सितंबर तक स्वाधीनता दिवस कब फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगा। शेष खेल 12 सितंबर से क्वार्टर फाइनल और फाइनल मैच तक नगांव में आयोजित होगी। स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र भाई ने संवाददाताओं से यह भी कहा कि पूरे खेल को संपादित करने के लिए 20 लाख रुपए का बजट बनाया गया है। पत्रकारों के बातचीत में पूर्व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहाईं ने मदरसे पर चलाए जा रहे बुलडोजर काम की तारीफ करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में राष्ट्र हित के खिलाफ गतिविधियां दिखाई दे तो वहां बुलडोजर चलाने के सिवाय और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा की निर्णायक भूमिका प्रशंसनीय हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों के प्रति राज्य की जनता को सहयोग करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिहादी गतिविधियों को किसी भी मायने में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  क्योंकि राष्ट्रहित ही सर्वोपरि है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जो दल संगठन इस कार्य के खिलाफ आवाज लगा रहे हैं, वे राष्ट्र हित की बात नहीं कर सकते हैं और ऐसे नेताओं के खिलाफ भी कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कई नेता हैं, जो बाहर से कुछ और कहते हैं और भीतर से कुछ अलग ही अंजाम देते हैं। ऐसे चतुर नेता से भी सावधान रहना चाहिए। पूर्व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहाईं ने कहा कि मदरसे में जिहादी गतिविधियों के संचालन के मामले में लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार को कठोर होना आवश्यक है।