नगांवः नगांव सदर थाना के दारोगा मनोज राजवंशी के नेतृत्व में गए पुलिस दल ने निश्चित तथ्य के आधार पर गुवाहाटी के भेटापारा में हातीगांव पुलिस के सहयोग से अभियान चलाकर कर काफी मात्रा में जाली नोट, नकली सोना, प्रिंटर बरामद करने के साथ एक महिला सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर नगांव ले आई। पुलिस ने सदिकुल इस्लाम, मफिदुल इस्लाम, आईजुल रहमान और रीमा बैश्य को गिरफ्तार किया है। ठगबाजों का दल भेटापारा में एक भाड़ा घर में रहकर अपना धंधा चला रहा था। कल रात चलाए गए अभियान के समय 20 लाख रुपए मूल्य के जाली पांच सौ के नोट का एक कार्टून, जाली रुपए छापने की एक मशीन, नकली सोना, केनन का एक प्रिंटर, रुपए छापने में व्यवहार में आने वाली सामग्री बरामद की गई। मालूम हो कि दो दिन पहले नगांव के कातिमारी में सीआरपीएफ के 34 बटालियन के जवानों के तत्परता से  जमीन में छुपाकर रखे गए 18 पीस (34 किलोग्राम) नकली सोने की बरामदगी के अलावा  हासेन उर्फ वाहेद अली नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में अपने अन्य साथियों के बारे में बताने के बाद पुलिस ने  कारवाई की। गिरफ्तार सभी आरोपी लखीमपुर जिला के बताए जा रहे हैं। जागरूक लोगों का कहना है कि जाली नोट का धंधा वाले अगर सफल हो जाते हैं तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक बहुत बड़ा धक्का है। जागरूक लोगों ने पुलिस के कार्रवाही की प्रशंसा की है।