कोकराझाड़ः छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली, कोकराझाड़ के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात, सीमा चौकी नहारानी के प्रभारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ‘सी’ कंपनी नहारानी तथा वन विभाग उल्टापानी के कार्मिकों ने साथ मिलकर आज सीमा स्तंभ संख्या 154 से लगभग 1.5 किमी दूर भारत-भूटान सीमा से लगे बराहमपुर गांव के नजदीक वन क्षेत्र के आस-पास एक संयुक्त खोज अभियान चलाया। उक्त अभियान के दौरान अवैध तरीके से पेड़ काटते समय चार वन लोगों को पकड़ा गया। उक्त अभियान में पकड़े गए लोगों में राजीव बसुमतारी (36) पिता सोविन बसुमातारी, ग्राम गोगामुख उत्तर नलबाड़ी, पोस्ट नलबाड़ी, थाना पाशोमी कैंप, जिला धीमाजी, हरी नर्जारी (26) पिता रोही वासोम नर्जारी, ग्राम 2 नं. लाटामारी, पोस्ट जोलाईबाड़ी, थाना कचुगांव, जिला कोकराझाड़, गिरीजहन बसुमतारी (37) पिता स्व. सचीन बसुमतारी, ग्राम कोजोगुड़ी, पोस्ट आमटेका, थाना आमगुड़ी, जिला चिरांग, रिपेन बसुमतारी (42) पिता स्व. अब्राहम बसुमातारी, ग्राम शालबाड़ी मोलानडोवी, पोस्ट रानीपुर, थाना रुनीखता, जिला चिराग शामिल हैं। उक्त अभियान में चार लोगों के साथ लकड़ी काटने का एक दाव एवं एक कुल्हाड़ी जब्त की गई। जब्त किए गए सामान एवं पकड़े गए लोगों को एसएसबी ने वन विभाग उल्टापानी को सौंप दिया।
चार लोगों के साथ लकड़ी काटने का उपकरण जब्त
