कोरोना 19 महामारी के बीच सहयोग का हाथ बढ़ाकर समाज के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करता आ रहा है मारवाड़ी युवा मंच बंगाईगांव शाखा । सामाजिक कर्तव्यों को पूरा करने के नाते मारवाड़ी युवा मंच बंगाईगांव शाखा ने कोविड 19 महामारी के पहले एंव इस दौरान भी रक्तदान, 24 घंटे के लिए ऑक्सीजन एंव एम्बुलेंस सेवा प्रदान किया है । वही अब मारवाड़ी युवा मंच बंगाईगांव शाखा ने कोविड 19 महामारी के गति को रोकने के लिए सैनिटाइजेशन कार्य शुरू किया है। पहले स्तर पर मारवाड़ी युवा मंच बंगाईगांव शाखा ने  मंदिर मस्जिद, गुरुद्वारा, बैंक, प्रेस क्लब, पुलिस थाना, श्मशान आदि स्थानों में सैनिटाइजेशन कार्य शुरू किया है । वही उक्त सैनिटाइजेशन कार्य बंगाईगांव शहर के विभिन्न स्थानों में अगले चार दिनों तक चलता रहेगा । इस सैनिटाइजेशन कार्य में मारवाड़ी युवा मंच बंगाईगांव शाखा के सभापति हिमांशु टुवानी, साधारण सचिव मुकुल जैन के अलावा सरजीत सिंह भारी, निर्मल वैध के साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे ।