ढेकियाजुली : ढेकियाजुली के विधायक तथा असम सरकार में गृह निर्माण, नगर उनयन व सिचाई मंत्री अशोक सिंघल ने आज पांचनोइ गांव में कृषकों के बीच बीज रोपने कि मशीन और किटनाशक दवा छिड़काव करने के स्वचालित ड्रोन का निरिक्षण किए। वर्ष 2021-22के लिए समग्र ग्रामीण उन्नयन योजना के अधीन कृषकों के बीच इन अत्याधुनिक मशीनों की खरीदारी के लिए राज्य सरकार 90 प्रतिशत और कृषको को 10 प्रतिशत रुपया देना पड़ेगा। मंत्री अशोक सिंघल ने कहा कि राज्य सरकार के इस योजना से कम खर्च मे अधिक पैदावार होगी जिससे किासान लाभन्वित होंगे। मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र मे इन अत्याधुनिक मशीनों के होने से नए किसान उत्साहित होंगे। सिंघल ने कहा कि कीटनाशक दवा छिड़काव वाला मशीन का कार्य संतोष जनक रहा तो राज्य सरकार कृृषकों के बीच ड्रोन भी वितरित करेगी। आज इस कार्यक्रम मे पांचनोई कृषक उत्पादक, कंपनियों के अधिकारी, सोनीतपुर जिला कृषि विभाग एवं प्रशासन के अधिकारी, लाभार्थी भी उपस्थित थे।
अशोक सिंघल ने ढेकियाजुली में कृषकों के बीच बांटे बीज रोपने व कीटनाशक दवा छिड़कने की मशीन
