पूर्वांचल प्रहरी निज संवाददाता

सिलचर: लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया।  टाउन हाई स्कूल सिलचर में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य चंदन शुक्लबैद्य ने की और मुख्य वक्ता प्रख्यात मानवाधिकार कार्यकर्ता, शिक्षाविद और पत्रकार सादिक मोहम्मद लश्कर ने अपने अत्यधिक प्रभावशाली और सूचनात्मक भाषण में मानवाधिकारों के विभिन्न पहलुओं और मानवाधिकारों के उल्लंघन के विभिन्न उदाहरणों पर विस्तार से बताया। प्रधानाध्यापक ने वर्तमान में सामना कर रहे विभिन्न उत्पीडि़त शिक्षकों पर प्रकाश डाला और लायंस क्लब और अन्य मानवाधिकार संगठनों से इस मुद्दे को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। क्लब वैली के अध्यक्ष शंकर भट्टाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया और छात्रों से हमेशा अपने अधिकारों के लिए लडऩे का आग्रह किया। क्लब वैली के सचिव संजीव राय ने संचालन किया और इस संस्थान को शानदार सफलता दिलाने में सहयोग के लिए स्कूल के प्रत्येक शिक्षक और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। अंत में क्लब वैली की ओर से सादिक मोहम्मद लश्कर को चादर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया तथा चंदन शुक्लबैद्य को भी सम्मानित किया गया। बाद में क्लब वैली के सदस्यों और अन्य प्रतिनिधियों ने पास के शहरी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 25 का दौरा किया और बच्चों एवं केंद्र के कर्मचारियों तथा सहायकों के साथ कुछ समय बिताया।