कोकराझाड़ः पूरे देश के साथ साथ कोकराझाड़ जिले के सालाकाटी स्थित एनटीपीसी बंगाईगांव प्रकल्प ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया। इस अवसर पर एनटीपीसी के मुख्य प्रबंधक करुणाकर दास ने उर्जा संरक्षण करने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने ऊर्जा बचाने के लाभ के बारे में सबको अवगत कराया और ऊर्जा बचाने के लिए सभी लोगों से आह्वान किया। इस अवसर पर जीएम (ए एंड एम) उमेश सिंह, जीएम एफएम एसके झा, जीएम मेंटेनेंस इंदुरी एस रेड्डी, जीएम प्रकल्प अरुणाशीष दास, जीएम (ईईएमजी) सुशोभण दास और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर एनटीपीसी के कर्मचारियों के परिवार व बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता, दीवार लेखन, श्लोगन आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई और अव्वल आए प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। हर साल 14 दिसंबर को देश में ऊर्जा संरक्षण के उद्देश्य से ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है।
एनटीपीसी ने मनाया राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस
