जिले के लंका फुलटोली आदर्श कोविड अस्पताल में एक रोगी की मृत्यु पर परिजनों ने अस्पताल मे तोड़फोड़ करते हुए डॉ. सुकुमार सेनापति पर प्रहार कर उसे बुरी तरह  से जख्मी कर दिया। साथ ही चिकित्सालय में कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ पर भी आक्रमण किया। मृत ग्यासुद्दीन के परिवारवालों का आरोप है कि डॉक्टर ने 1.30 घंटे देरी से इलाज करने के कारण रोगी की मृत्यु हो गई। अंत मे स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर उत्तेजनापूर्ण परिस्थिति को शांत किया एवं जख्मी डॉ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी ओर हमारे अपराध संवाददाता के मुताबिक घटना के एक वीडियो में लोगों  का एक समूह अस्पाताल में डॉक्टर पर चप्पल और लाठी से पीटता देखा गया। सूत्रों के मुताबिक उदाली क्षेत्र के एक कोविड -19 मरीज ग्यासुद्दीन की मंगलवार को करीब सुबह 10 बजे अस्पताल में मौत हो गई। मरीज की अचानक हुई मौत पर मरीज के परिजन समेत कुछ लोग भड़क गए और उन्होंने डॉक्टर समेत अस्पताल के अन्य कर्मचारियों पर हमला कर दिया। भीड़  ने कथित तौर पर अस्पताल के फर्नीचर और चिकित्सकीय उपकरणों की भी तोड़फोड़ की। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने डाक्टर को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। उधर इस घटना की मुख्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मा ने निंदा की। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स पर इस तरह के बर्बर हमले को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने इस मामले में कानून व्यवस्था के स्पेशल डीजीपी जीपी सिंह को निर्देश दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए  साथ ही स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया।