कोविड 19 महामारी जैसे संकटमय समय में सहयोग का हाथ बढ़ाया है मारवाड़ी युवा मंच बंगाईगांव शाखा ने । बंगाईगांव में मायुंम द्वारा 24 घंटे के लिए ऑक्सीजन सेवा के साथ ही एम्बुलेंस सेवा चलाने के बाद अब ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर सेवा शुरू किया है । उल्लेखनीय है कि ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर खुद ही ऑक्सीजन उत्पादन करता है । वही बंगाईगांव में अब से इस सेवा की जरूरत पड़ने पर मायुंम बंगाईगांव शाखा  के स्वास्थ्य विभाग का कार्यभार संभाल रहे मुकेश डुग्गर ( 9435325128) से 24 घंटे संपर्क कर सकते है। मायुंम द्वारा दी गई जानकारी अनुसार भारतीय स्टेट बैंक बंगाईगांव शाखा द्वारा प्रदान दो लाख रुपये के आर्थिक सहयोग के बाद मायुंम बंगाईगांव शाखा द्वारा उक्त सेवा शुरू किया गया है । वही मायुंम द्वारा करिबन 400 लोगों को माक्स एंव सेनिटाइजर  वितरण का लक्ष्य रखा है जिसका शुभारंभ आज मीडियाकर्मियों को माक्स एंव सेनिटाइजर वितरण कर किया गया ।उक्त कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक बंगाईगांव शाखा के मुख्य प्रबंधक कृष्ण गोपाल मिश्र, सहकारी प्रबंधक गुरुपद हालदार, मुख्य सहयोग अधिकारी देवजीत चटर्जी, जागृति शाखा की सभानेत्री उर्मिला लुनिया, मायुंम बंगाईगांव शाखा के सभापति हिमांशु टुवानी, मुलसचिव मुकुल जैन के अलावा निर्मल वैध, सरजीत सिंह भारी, मनीष लाखोटिया आदि उपस्थित थे ।