डिब्रूगढ़ः कोरोना महामारी के दो साल के बाद पहली बार डिब्रूगढ़ के अग्रणी शिक्षानुष्ठान दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जहाजरानी व आयुष मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्वतारोही पद्मश्री डॉ. अंशु जमसेनपा व सर्वाधिक आकाश की ऊंचाई से जंप करने का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय तसेरिंग वांगे के अलावा ज्ञान वेद फाउंडेशन के संस्थापक व समाजसेवी महाबीर प्रसाद जैन, डीपीएस की निदेशक बिनीता जैन, बोर्ड मेम्बर भगवती देवी जैन, डीपीएस के निदेशक संजय जैन के साथ ही एंजेल व दिव्यांशी जैन तथा डीपीएस की प्रिंसिपल के साथ ही बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे। समारोह का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर संजय जैन ने केंद्रीय मंत्री सोनोवाल को फूलाम गामोछा, सराय व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। बच्चों को संबोधित करते हुए मंत्री सोनोवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ ही बच्चों में कौशल विकास की काफी जरूरत होती है ताकि विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में जाएं तो आत्मविश्वास के साथ जाएं। शुरुवाती शिक्षा के साथ ही उनकी प्रतिभा को निखारना शिक्षकों का काम है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पर्वतारोही पद्मश्री डॉ. अंशु जमसेनपा ने सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ने की बच्चों को सलाह दी। साथ ही तकलीफों से हतोत्साहित होने को मना करते हुए कहा कि दुख तकलीफें मानव को जीवन में कुछ करने की प्रेरणा देती है। पर्वतों की चोटी पर पहुचना आसान नहीं होता। शारीरिक व मानसिक तकलीफों से जूझने के बाद विजय का पुरस्कार मिलता है। इससे पूर्व स्वागत भाषण रखते हुए संजय जैन ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा, डीपीएस की शुरुआत जब हुई कुछ महीनों बाद ही कोरोना माहमारी शुरू हो गई। इसके बाद बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने के साथ ही अन्य कार्य किए गए। परिस्थितियों में सुधार हुआ और विद्यालय खुले इसके बाद विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उनकी प्रतिभा को जमीनी स्तर पर निखारने के लिए प्रयास किया जा रहा है। निदेशक जैन ने अभिभावकों से आह्वान किया कि जितना हो सके बच्चों को मोबाइल व सोशल मीडिया से दूर रखें। आजादी का अमृत महोत्सव शीर्षक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर पूरे परिवेश को देश भक्ति से सराबोर कर दिया।
डीपीएस के वार्षिक समारोह में केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने की शिरकत
