अगरतलाः त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भाजपा ने त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) में कथित वित्तीय अनियमितताओं के विरोध में 29 दिसंबर को ‘राजभवन अभियान’ आयोजित करने का फैसला किया है। अगरतला में शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि टिपरा मोथा के त्रिपुरा जिला परिषद का कार्यभार संभालने के बाद परिषद के विभिन्न विभागों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। साक्षात्कार में सुब्रत ने दावा किया कि भर्ती प्रक्रिया में और प्रवेश प्रक्रिया में भी भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि हम टीटीएएडीसी के विकास के लिए धन मुहैया करा रहे हैं लेकिन वे पैसे लूट रहे हैं।