निचले असम के बंगाईगांव जिले में विदेशी बर्मीज सुपारी तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। बंगाईगांव जिले में सक्रिय अवैध  बर्मीज  सुपारी सिंडिकेट के खिलाफ पुलिस द्वारा अचानक अभियान छेड़कर लाखों की सुपारी जब्त करने में सफलता हासिल की है। जिससे वर्षों से चल रहा अवैध सुपारी सिंडिकेट का एकबार फिर भांडाफोड़ हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाईगांव जिले के गेरुकाबारी थाना के एसआई नवजीत राय को मिली एक पुख्ता सूचना के आधार पर मानिकपुर पुलिस के सहयोग से पश्चिम गेरुकाबारी गांव के शहादत अली के घर पर अचानक छापा मारकर अवैध तरीक़े से छुपा करके रखीं गई 104 बोरी संदिग्ध बर्मीज सुपारी जब्त करने में सफलता हाथ लगीं। पुलिस द्वारा जब्त इन 104 बोरि बर्मीज सुपारी  की बाजार कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अवैध बर्मीज सुपारी कारोबार से जुड़े लोगों में से शहादत अली के अलावा अन्य एक व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं कर रही है। पुलिस शहादत अली को पूछताछ के लिए हिरासत मे लेकर गेरुकाबारी थाने ले गई।