नगांवः क्रिसमस के उपलक्ष्य में नगांव जिले के मिसा मिलिट्री स्टेशन के अधिकारी और प्रतिनिधि ने गत दिनों सदौ असम ग्राम्य पुथिभराल संस्था के नगांव प्रांगण में उपस्थित हुए। संस्था के वृद्धाश्रमों, पुनर्वास गृहों, नवजीवन (विशेष) बाल गृहों और विशेष दत्तक ग्रहण केंद्रों में मिसा मिलिट्री स्टेशन की ओर से चैरिटी डोनेशन ड्राइव का आयोजित किया गया। मालूम हो कि वृद्धाश्रम और पुनर्वास गृहों के 35 बेघर, नवजीवन बाल गृह के 20 बेघर बच्चे और विशेष गोद लेने वाले केंद्रों के 6 साल से कम उम्र के 10 बच्चे हैं। उन्होंने कपड़े, सैंडल, गद्दे और बच्चों के सामान और भोजन और मिठाई सहित विभिन्न वस्तुओं का दान किया। संस्था के महासचिव बलदेव शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए सभी का स्वागत किया और क्रिसमस की बधाई दी। इस कार्यक्रम में ब्रिगेडियर आनंद कुमार, स्टेशन कमांडर, मिसा मिलिट्री स्टेशन और संस्था की उपाध्यक्ष हिमाद्री ज्योति दत्ता, नवजीवन बाल गृह की अधीक्षक मोनालिशा भगवती और स्वधा गृह की अधीक्षक ऋतुमणि सहरिया आदि ने भाग लिया।