गोलाघाट : गोलाघाट के जिला उपायुक्त ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में युनाइटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ नगर की विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में एक बैठक की। बैठक में नगर में संभावित आगजनी की रोकथाम हेतु उपयोगी कदम उठाए जाने, अग्निशमन गाड़ियों की मौजूदगी, आग बुझाने के दौरान बिना परेशानी के इन गाड़ियों में पानी भरने की व्यवस्था करने आदि के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही नगर में पार्किंग की समस्या, संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, सार्वजनिक शौचालय बनवाने, सड़कों के किनारे अथवा किसी भी स्थान के बदले निर्धारित जगह पर मछली बाजार को स्थानांतर किए जाने, स्ट्रीट लाइट की समस्या, नगर में बंदरों की समस्या आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त संगीता बरठाकुर, युनाइटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर कुमार दत्त, उपाध्यक्ष दीप कलिता, साधारण सचिव पवन बाहेती एवं अन्य प्रतिनिधियेां के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।