जोरहाट : पूरे राज्य सहित ऊपरी असम के विभिन्न जिलों में मिसिंग जनगोष्ठी के लोगों कई कार्यक्रमों के साथ आलि-आई-लृगांग का पालन किया। इस क्रम में जोरहाट जिले के विभिन्न अंचलों में रंगारंग कार्यक्रम के साथ आलि-आई-लृगांग का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार जिले के शंकरपुर, त्रियनपुर, बंगाल पुखुरी एलके पथ, गड़मूर, रामपुर के अलावा ग्रामीण इलाकों में मिसिंग जनगोष्ठी के लोगों ने अपना पारंपरिक त्योहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान परंपरागत तरिके पूजा-अर्चना, गीत-नृत्य, आम सभा का आयोजन करते दिखे।
इस मौके पर टियोक श्रीराम मिसिंग गांव में भी लोगों ने त्योहार का पालन किया। इस दौरान लोगों ने रंगारंगा शोभायात्रा निकाली। साथ ही मिसिंग बिहू तथा अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया। कार्यक्रम में अगप टियोक विधान परिषद के अध्यक्ष विकास सैकिया ने हिस्सा लेते हुए पारंपरिक पूजा-अर्चना सहित गीत-नृत्य हिस्सा लिया। वहीं तिताबर के गड़ाजान में भी आलि-आई-लृगांग का धूमधाम से आयोजन किया गया।