जोरहाट : भारतीय सेना के ईस्टर्न कमांड की तरफ से आज चुकाफा समन्वय क्षेत्र में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कमांड के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता ने बहादुर सैनिकों को विभिन्न सैनिक सम्मान से नवाजा। इस दौरान 12 ऑफिसर,एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) के साथ ही 12 अन्य स्तर के सैनिकों को सम्मान प्रदान किए गए। इनमें एक युद्ध सेवा मैडल,19 सेना मैडल तथा 5 विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किए गए। समारोह में आर्मी की 30 यूनिट व बटालियन को उनके प्रदर्शन के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
समारोह के बाद लेफ्टिनेंट जनरल कलिता ने पदक विजेता व उनके परिजनों के साथ बातचीत कर सेना का मान बढ़ाने के लिए उनकी सरहाना की। इससे पहले कलिता ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। इस मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। पूर्वोत्तर के साथ ही देश की समृद्ध सांस्कृृतिक विरासत को दर्शाते इस कार्यक्रम में लोक नृत्य दलों ने सुंदर प्रस्तुति दी।
जोरहाट के लिचुबाड़ी स्थित 41 सब एरिया की मेजबानी में आयोजित इस समारोह में बड़े सेना अधिकारी,विशिष्ट नागरिक के साथ ही छात्र व सैनिकों के परिजन मौजूद थे।इस बीच जोरहाट स्टेडियम में कल से जारी सेना के हथियार व उपकरणों की दो दिवसीय प्रदर्शनी आज समाप्त हुई। मौसम में अचानक आए बदलाव के बावजूद आज दूसरे दिन भी यहां प्रदर्शनी देखने वालों की भीड़ देखी गई।