नलबाड़ी जिला के सामता ईडेन वैली स्कूल के छात्र राजदीप कश्यप ने 6 मिनट 4 सेकंड में 4 मिलीमीटर का चिड़िया बना कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया। सप्तम श्रेणी के छात्र राजदीप कश्यप ने पूरे असम के साथ नलबाड़ी जिला को गौरवान्वित किया है। इससे पहले राजदीप कश्यप ने 5 मिलीमीटर का चिड़िया बना था। उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए राजदीप कश्यप ने नई रिकॉर्ड बनाया। राजदीप कश्यप के पिता अरविंदो बर्मन परिवहन विभाग में कार्यरत है और माता जुनू मेधी बर्मन बुगरी हटी के स्कूल में अध्यापिका है।
नलबाड़ी जिला के छात्र राजदीप कश्यप ने दर्ज कराया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम
