जागीरोड: आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन पूरे विश्व के साथ ही मोरीगांव जिले में भी प्रकृृति प्रेमी मंच असम ने इस दिवस के साथ संगति रखकर कपिली रेलवे ब्रिज के दोनों ओर रेल श्रमिक लोगों के आराम करने की सुविधा के लिए पौधारोपण किया। कार्यक्रम का आयोजन फोरम के सलाहकार रतन मेधी ने किया तथा उद्घाटन रेल विभाग के कर्मचारी अमरजीत बनिया ने किया। उन्होंने आज तेज धूप के बावजूद बकुल, नीम, एजार, कृृष्णाचूरा, राधाचूरा आदि पचास से अधिक पौधे रोपे। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष हितेश शर्मा, सचिव धीरज पातर, उपाध्यक्ष पूर्ण हजारिका, सहायक सचिव पार्थ प्रतिम गौतम, बाबू आमसी, इरेन डेका, लक्ष्मण मेधी, प्रशांत दारफांग, बीरेन सेनापति, प्रसन्न पातर, विमल बरदलै और अन्य उपस्थित थे।