बिजनी : भारत-भूटान सीमा पर तैनात 54वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बिजनी द्वारा आज दिनांक 5 मई को सीमा चौकी मानस के कार्यक्षेत्र एमई स्कूल बरेंगाबारी के 23 विद्यार्थियों को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ थीम- एकता के तहत मानस नेशनल पार्क , मथनगुड़ी एवं सीमा क्षेत्र का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान निरीक्षक सामान्य सभिजित कुमार द्वारा विद्यार्थियों को सशस्त्र सीमा बल (सेवा सुरक्षा बंधुत्व) के कर्तव्यो एवं बल के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई।

विद्यार्थियों को सशस्त्र सीमा बल द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले नागरिक कल्याण कार्यक्रम जैसे कौशल विकास प्रशिक्षण, खेल-कूद प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई एवं उसमें हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया गया। विद्यार्थियों को केंद्रीय बलों में भर्ती होने की प्रक्रियाओं के बारे में भी जानकारी दी गई एवं केंद्रीय बलों में भर्ती होने के लिए जागरूक किया गया।

मानस नेशनल पार्क, मैथानगुड़ी भ्रमण के दौरान बच्चों में काफी उत्साह दिखा एवं उन्हें नए नए स्थान देखने, समझने एवं उसके बारे में जानने का मौक़ा मिला। भारत-भूटान सीमा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उन्हें सीमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के आयोजन से स्कूल के विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने 54वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम आगे भी कराने का आग्रह किया एवं इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।