गुवाहाटी : मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा ने मातृ दिवस पर स्वालम्बन कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर का आयोजन अदिनगिरी स्थित सेवा भारती जनजाति छात्रावास में किया। कार्यक्रम चैयरमेन गौरव शर्मा ने बताया कि वार्ड न 31 की पार्षद रत्ना सिंह भारद्वाज मुख्य अतिथि एवं भारतीय मजदुर संघ की शंकर देव नगर की उपाध्यक्ष पद्मा देवी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। कार्यक्रम सयोंजक आयुष जैन ने कहा की हॉस्टल में रहने वाले सभी बच्चों के लिए साल भर की जरुरत की सामग्री उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ असमिया जातीय गीत से की गई।
शाखा अध्यक्ष राम भट्टर ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। सचिव हितेश कुमार चोपड़ा द्वारा संयोजित कार्यक्रम में छात्रावास के बच्चंों ने सामूहिक गीत गया। तम्मना भूरा व पूजा जैन ने मां को समर्पित गीत गाकर नमन किया। मौके पर काफी सदस्य अपनी मां के साथ उपस्थित थे। सभी मातृ शक्ति का सम्मान किया गया एवं उपहार स्वरुप पौधा भेंट किया गया।
जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार फलोदिया ने बताया कि निवर्तमान अध्यक्ष पंकज कुमार भूरा ने अपने जन्म दिवस पर रक्तदान किया। रक्त सयोंजक आशीष सिंघानिया ने बताया कि कुल 20 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान, प्रांतीय रक्त सयोंजक राहुल चमडिय़ा, मंडलीय उपाध्यक्ष मितेश सुराणा, कामाख्या शाखा की अध्यक्ष नीलम भजनका, समृद्धि शाखा की अध्यक्ष बबिता मित्तल के अलावा काफी सारे प्रांतीय सदस्य उपस्थित थे।