गुवाहाटी: शिव नादर इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस (एसएनआईओई) ने रविवार को गुवाहाटी में एक ओपन हाउस का आयोजन किया, जहां छात्रों और अभिभावकों के साथ कई विषयों पर एसएनआईओइ के शिक्षकों के साथ बातचीत की। इस मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान एसएनआई कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर तथा अकादमिक के एसोसिएट डीन डॉ. राजीव सिंह ने कहा कि सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की पिछले पांच वर्षों की सूची में शिव नादर इस्टीयूशन आफ अमिनेंस की शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए शामिल किया है।
उन्होंने कहा कि दुनिया की भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए तथा केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीतियों के तहत यहां पहले से अध्यापन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में विभिन्न स्कूलों के छात्रों से संवाद करने के बाद देखा गया वे काफी प्रतिभावान है। उन्हें एक ऐसा शिक्षण संस्थान की जरूरत है जो बच्चों की प्रतिभा को और निखारते हुए उन्हें भविष्य में आने वाले चुनौतियों से जूझने के लिए तैयार कर सके।
उन्होंने कहा कि इस शिक्षण संस्थान में छात्रों की रुचि के अनुसार ही विषयों को अध्यापन कराया जाता है। एसएनआईओई में आधुनिकता के इस दौर की वास्तविकताओं को ध्यान में रखते हुए निपुण शिक्षकों से पढ़ाए जाते हैं। प्रो. घनश्याम पाल ने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है और विकसित हो रही है। जैसे-जैसे तकनीक बहुत तेज गति से अपडेट हो रही है।