गैर लाभकारी संस्था सेसमी वर्कशॉप इंडिया ने मेरा प्लेनेट, मेरा घर अभियान के तहत महाराजा अग्रसेन पंचायत घर, नरेला में पर्यावरण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देते हुए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और वायु गुणवत्ता के संबंध में बच्चों को जागरूक व प्रोत्साहित करना था। बच्चों को ‘मेरा प्लेनेट, मेरा घर’ अभियान से जोडक़र ‘कचरा करो जीरो, बनो प्लैनेट के हीरो’ संदेश को हर घर तक ले जाने का भी उद्देश्य है।

इस कार्यक्रम में दिल्ली नगर निगम, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), क्लीन एयर फंड, और सेसमी वर्कशॉप इंडिया के पदाधिकारियों सहित स्कूली बच्चे, शिक्षक व शिक्षिकाओं सहित लगभग 250 लोगों ने प्रतिभाग किया। मेरा प्लेनेट, मेरा घर अभियान का उद्देश्य ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर प्राथमिक ध्यान देने के साथ दिल्ली में महत्वपूर्ण पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। सेसमी वर्कशॉप इंडिया ने दिल्ली में बच्चों को इस पहल के माध्यम से अपनी पर्यावरण संबंधी चिंताओं को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान किया है।

इस अभियान के तहत बच्चों को एनवायरनमेंट एंबेसडर के रूप में आगे बढ़ा कर, उन्हें इस तरह तैयार करना है कि वह अन्य लोगों को अपशिष्ट प्रबंधन अपनाने के लिए शिक्षित और प्रोत्साहित कर सकें। अभियान का उद्देश्य पर्यावरण पर बच्चों की प्रस्तुतियों और प्रदर्शनों के माध्यम से समाज को प्रेरित करना और उसे इस मुहिम में शामिल करना भी है। कार्यक्रम में सूचनात्मक सत्र, स्कूली बच्चों द्वारा पर्यावरण पर प्रोजेक्ट का प्रदर्शन और विशिष्ट अतिथियों द्वारा भाषण शामिल थे।  कार्यक्रम में एन.के.जोशी, एनवायरमेंट इंजीनियर, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने कहा कि  कि पर्यावरण को छोटे-छोटे प्रयासों से बचाया जा सकता है, इसकी शुरुआत बच्चे अपने घर से कर सकते है।