गुवाहाटी : एकल अभियान के तहत गांव में प्रत्येक माह आचार्य अभ्यास वर्ग का आयोजन होता है। जिसमें आचार्यों द्वारा बच्चों को किस तरह पढ़ाना चाहिए, उनके पढ़ाने के तरीके में कहां सुधार लाना है एवं एकल विद्यालय के शिक्षण प्रणाली की गुणवत्ता को बढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। उदालगुड़ी अंचल के कोलाईगांव संच में आयोजित आचार्यों के मासिक अभ्यास वर्ग में गुवाहाटी महिला समिति की सदस्याओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए, डिजिटल आचार्य ऐप के नियमित क्रियान्वयन में जो परेशानियां आती हैं उसकी जानकारी ली।
आचार्योंको जो रिपोर्ट केंद्र तक हार्ड कॉपी में भेजने में कई दिन लग जाते थे, वही रिपोर्ट अब डिजिटल ऐप द्वारा तत्क्षण ही केंद्र को मिल जाती है, जिससे आचार्यों को रिपोर्ट देने में समय बचत के साथ शारीरिक श्रम भी कम करना पड़ता है। गुवाहाटी महिला समिति की अध्यक्ष वंदना बगडिय़ा ने कहा कि एकल के 2 विद्यालयों का दर्शन करने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ।
उदालगुड़ी अंचल के ढेरगांव संच के हीराबारी ग्राम विद्यालय और कोठालगुड़ी ग्राम के विद्यालयों का दर्शन किया। वनयात्रा प्रभारी सुषमा जोशी ने बताया कि एकल विद्यालय के बच्चों ने भजन प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व अध्यक्ष मीरा सराफ,सुलोचना खेतावत,ललिता सराफ के साथ ही भावी सदस्य गौरी अग्रवाल और नीलम चौधरी का भी सहयोग रहा। इसकी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी बिमला बजाज ने दी।