बिजनी: विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में गत दिनों 15वीं वाहिनी एसएसबी काजलगांव ने बंगाईगांव सिविल हॉस्पिटल के सहयोग से वाहिनी मुख्यालय में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसकी शुरुवात 15वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट नीरज चंद तथा बंगाईगांव सिविल हॉस्पिटल के एसडीएमएचओ डॉ. डरा सिंह राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम में कमांडेंट (मेडिकल) डॉ. निशिकांत, उप कमांडेंट नवीन कुमार साह और प्रवीण सिंह मलारा, सहायक कमांडेंट प्रभात कुमार, सहायक कमांडेंट संचार अभिषेक कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट (मेडिकल) तथा डॉ. एमपी गोगोई, बंगाईगांव सिविल हॉस्पिटल के मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर, स्टाफ एवं वाहिनी मुख्यालय के जवान शामिल थे। इस शिविर में वाहिनी के सभी अधिकारियों एवं 80 जवानों ने रक्तदान किया।