नगांव : रसोई  गैस, पेट्रोल, डीजल, बिजली की दर, दवा आदि के अलावा अत्यावश्यकीय सामग्रियों की कीमतों में वृद्धि के विरोध में आज असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद (अजायुछाप) की नगांव जिला समिति ने शहर के नतुन बाजार  में श्मशान यात्रा कार्यक्रम का पालन किया। परिषद के नगांव जिला अध्यक्ष प्रागज्योतिष बनिया और सचिव देवाशर्षि दास के नेतृत्व में परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपने गले में प्याज का माला पहनकर नगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्मशान यात्रा कर सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी करते हुए असम के मुख्यमंत्री को अत्यावश्यकीय सामग्रियों के कीमतों में वृद्धि को नियंत्रण हेतु अथोचित कदम उठाने का मांग किया। शमशान यात्रा कार्यसूची के दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जब रोकना चाहा तब परिषद के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर कहासुनी शुरू हो गई। बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण किया। उक्त कार्यक्रम में केंद्रीय समिति के सांगठनिक सचिव दीपमनी बोड़ो, केंद्रीय प्रचार सचिव दिगंत दास के अलावा जिले के आंचलिक अधिकारी उपस्थित थे।