कोकराझाड़: 31वीं बटालियन एस.एस.बी गोसाईगांव ने आजादी का अमृत महोत्सव के बैनर तले 06/07/2023 को बिशमुरी वन क्षेत्र में 135 प्रादेशिक भारतीय सेना के सहयोग से एक मेगा पौधारोपण अभियान चलाया। इस मेगा पौधारोपण के दौरान कुल 10,000 पौधे लगाए गए। जिसमें चिरंजीब भट्टाचार्जी, कमांडेंट और दीघाडे एस. आर. डिप्टी कमांडेंट ने भाग लिए और उन्होंने कहा कि पेड़ ग्रीनहाउस गैसों को अवशोषित करके जलवायु परिवर्तन से लडऩे में मदद करते हैं जो जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण हैं। इसके अलावा, वे भूजल की भरपाई करते हैं और हानिकारक प्रदूषकों और गंधों से हवा को फि़ल्टर करते हैं।
31 बटालियन एसएसबी गोसाईगांव ने मेगा पौधारोपण अभियान का किया आयोजन
