विश्वनाथ चाराली : गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार गत् बृहस्पतिवार को शोणितपुर जिला अंतर्गत आनंदराम बरूवा हायर सेकेंडरी विद्यालय बालीपोखरी प्रांगण में 30वीं बटालियन ई समवाय केरिपुब द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अरुण कुमार मीणा, कमांडेंट 30वीं बटालियन द्वारा जारी दिशा- निर्देशों के अनुसार निरीक्षक तिलक राज के नेतृत्व में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बल के कार्मिक और स्कूल के बच्चों व स्कूल की अध्यापिका जिम बरुवा हजारिका एवं उनके सहयोगियों ने भी भाग लिया। इस मौके पर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया।

30वीं बटालियन केरिपुब, चारिद्वार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार शोणितपुर जिले में अनेक स्थानों पर अभी तक हजारों पौधे लगाकर सफल वृक्षारोपण किया गया है। निरीक्षक तिलक राज ने इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया तथा बताया कि पौधे किस प्रकार से पर्यावरण संरक्षण तथा हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। विद्यालय परिसर में उपस्थित सभी ने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए उनके विद्यालय के चयन पर 30वीं बटालियन केरिपुब को बधाई दी है।