तामुलपुर: तामुलपुर के भारत-भूटान सीमावर्ती पहाड़पुर में 1 नंबर पहाड़पुर मुना-मदन सांस्कृृतिक संघ के सौजन्य से एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत आदिकवि भानुभक्त आचार्य की 209वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10 बजे आदिकवि भानुभक्त आचार्य की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यर्पण किया गया। उसके बाद सुबह 11 बजे से खेल-कूद का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके बाद अपराह्न एक बजे से खुली सभा अनुष्ठित हुइ। इस दौरान वरिष्ठ समाजकर्मी होम गिरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई सभा में निर्दीष्ट वक्ता के रूप में पत्रकार सुमन गड़तोला, मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कुमारीकाटा लक्ष्मी प्रसाद देवकोटा साहित्य संस्कृति संघ के अध्यक्ष तथा काउली हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक नारद भट्टराइ उपस्थित थे। वहीं आमंत्रित अतिथि के रूप में असम गोर्खा सम्मेलन तामुलपुर जिला समिति के सचिव एलबी सुब्बा, सांस्कृृतिक कर्मी लक्ष्मी भट्टराइ के साथ ही कई वरिष्ठ व्यक्ति भी उपस्थित थे।