होजाई: स्थानीय नया बाजार निवासी जानकीलाल मिश्रा की पोती रिचा मिश्रा (15) का 25वें एलिव क्लब मिस टीन इंडिया 2023 के फाइनल में पहुंचने पर शहर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। मालूम हो कि फाइनल आगामी 19 अगस्त को दिल्ली के रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित किया जाएगा। रिचा मिश्रा को पूर्ण आत्म विश्वास है कि वह फाइनल में जीत हासिल करके इतिहास रचेगी। रिचा मिश्रा के पिता परमेंद्र मिश्रा और उनकी माता सजनी पिलाई मिश्रा उसकी मेहनत तथा अभ्यास को देखते हुए अति प्रसन्न हैं।