बरपेटा रोड: बरपेटा रोड आंचलिक छात्र संघ के सौजन्य में आज मैट्रिक परीक्षा में डिस्टिंगशन अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए बरपेटा रोड क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। बरपेटा रोड प्रेस क्लब में इस अवसर पर आयोजित की गई सम्मानित सभा में बरपेटा जिला छात्र संघ के सलाहकार उत्पल राय की अध्यक्षता में आयोजित सभा की उद्देश्य व्याख्या बरपेटा रोड आंचलिक छात्र संघ के अध्यक्ष अर्णव ज्योति शर्मा ने की। उक्त सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहकर उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रतियोगिता का जमाना है। अगर जीवन को सफल बनाना है तो प्रतियोगिता में जीत हासिल करनी होगी।

इसके साथ ही उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान देने का आह्वान किया। उक्त सभा में जीएलसी कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. जया विश्वास कुंडू, बरपेटा जिला छात्र संघ के सलाहकार अमरेंद्र मिश्र, बरपेटा जिला साहित्य सभा के सचिव जयंत कुमार दास, बरपेटा जिला छात्र संघ के सचिव अविनाश कुमार ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बरपेटा रोड मेरियन स्कूल से आठवां स्थान प्राप्त करने वाली इपाश्री घोष, वाणिज्य शाखा में दसवीं की परीक्षा में पंचम स्थान प्राप्त करने वाली द्रोणाचार्य एकाडमी की छात्रा केसिका जैन, दसवां स्थान प्राप्त करने वाली असम ब्रिलियंट एकाडमी की छात्रा दीपिका अग्रवाला और करीब 70 विद्यार्थी, जो मैट्रिक में डिस्टिंगशन प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।